
रायपुर माढी पर बने श्री साईं काम्प्लेक्स पर आखिर क्यों चुप एचआरडीए विभाग, आधा अधूरा लेआउट पास कराकर कर लिया गया बड़ी मार्केट का निर्माण
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैंl भगवानपुर क्षेत्र में अनेक ऐसे निर्माण चल रहे हैं जिनका लेआउट पास नहीं है और यदि किसी का लेआउट पास भी है तो बिल्कुल लेआउट के विरुद्ध निर्माण कार्य जारी है l
रायपुर माढी स्थित श्री साईं काम्प्लेक्स के नाम से लगभग दो दर्जन अधिक दुकानों से बनी मार्केट का निर्माण कर लिया गयाl सूत्रों के अनुसार इस मार्केट का कुछ लेआउट पास कराया गया उससे बहुत अधिक में बैखौफ एक बड़ी मार्केट का निर्माण कर दिया गया हैl इतना ही नहीं इससे आगे भी इसी तरह आधा अधूरा लेआउट पास कराकर एक बड़ी मार्केट बना दी गई हैl ऐसा भी नहीं है कि विभाग के अधिकारियों को उसकी जानकारी ना हो लेकिन विभाग के कुछ अधिकारी देख कर भी अंजान बने हुए हैंl भगवानपुर क्षेत्र में ऐसे ही अनेक निर्माण हो रहे हैं जिनके लेआउट पास नहीं कराए गए और यदि लेआउट पास भी कराए गए हैं तो लेआउट के विरुद्ध लगातार निर्माण किसकी शह पर जारी है यह किसी की भी समझ से बाहर नहीं हैl