रुड़की रामनगर रामलीला मैदान में मां भगवती का तृतीय विशाल जागरण होने जा रहा है युवा सेवा समिति रामनगर द्वारा प्रेस वार्ता करके बताया गया कि रामनगर रामलीला मैदान में 22 मई 2024 बुधवार को एक विशाल मां भगवती का तृतीय विशाल जागरण होने जा रहा है जिसमें दिल्ली के प्रसिद्ध गायक शिव सागर famous T-Series फेम Delhi अपनी पूरी टीम के साथ रुड़की पहुंचेंगे और महामाई का गुणगान करने हेतु दिल्ली से टी-सीरीज फेम शिवा सागर अपनी प्रस्तुति देंगे। दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचने की संभावना
रुड़की में लगातार विशाल जागरण के चलते बड़े-बड़े कलाकार रुड़की पहुंच रहे हैं आप 22 में को रामनगर रामलीला मैदान में जागरण की तैयारी जोरों शोरों से अभी से शुरू हो चुकी है वही गौरव मेहंदी रत्ता द्वारा बताया गया है कि जागरण में भव्य झाकिया होगी और दूर-दूर से कलाकार जागरण में पहुंचेंगे मुख्य अतिथि श्री प्रदीप बत्रा रुड़की विधायक गौरव कौशिक संजय अरोड़ा रॉबिन चौधरी सचिन गुप्ता अक्षय प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में
स्थान रामलीला ग्राउंड आयोजक युवा सेवा समिति गौरव मेंहदीरत्ता,ललित शर्मा,वंश चांदना ,सुशांत बत्रा,तुषार मनचंदा,लक्षय मेंहदीरत्ता ,दिव्यांश शर्मा,आशीष धीमान,तरुण पिपला
नी