
समाजसेवी सिकंदर यादव ने प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड
की ग्रैंड सक्सेस पार्टी का आयोजन करके डॉ. निधि वर्मा को दी अवॉर्ड के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं
सूरज रोहिल्ला, गाज़ियाबाद । गीता फाउंडेशन द्वारा वूमेन प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड समारोह का भव्य आयोजन 5 मई दिन रविवार को डॉ. निधि वर्मा की माता श्रीमती गीता मैडम की याद में रिलायबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ लॉ, गाज़ियाबाद में आयोजित कराया गया था जिसमें देशभर के अलग अलग क्षेत्रों में नाम कमाने वाली महान विभूतियों को सम्मानित किया गया था । कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट मिस्टर हरियाणा दीप चौधरी पहुंचे थे । प्राइड ऑफ नेशन अवॉर्ड्स समारोह के सफल आयोजन का जश्न मनाने के लिए एक ग्रैंड सक्सेस पार्टी का आयोजन गाज़ियाबाद के प्रसिद्ध समाजसेवी सिकंदर यादव द्वारा मोहन नगर, गाज़ियाबाद में किया गया जिसमें टीम के गिने चुने सदस्य मोजूद रहे जिसमें दीप प्रोडक्शन से मिस्टर हरियाणा दीप चौधरी सेलेब्रिटी गेस्ट पहुंचे । इसी बीच प्रोफेशनल आर्टिस्ट प्रिंसी, प्रसिद्ध समाजसेवी अनिल अरोड़ा, अनिल लाम्बा, ब्यूटी मेकओवर सीमा बत्रा और समीर मेहरा सहित अन्य मेहमानों की उपस्थिति रही । डॉ. निधि वर्मा ने बताया कि किसी भी अवॉर्ड समारोह या प्रोग्राम के समाप्त होने के बाद एक सक्सेस पार्टी का आयोजन करना ही चाहिए ताकि टीम के साथ संबंध अच्छे बने रहे और टीम को कार्य करने की सराहना मिले । निधि ने बताया कि अवार्ड समारोह को सफल बनाने के सारा श्रेय टीम को ही जाता है उन्होंने ही सारे कार्यक्रम को अच्छे से संभाला था, उन्होंने ही कार्यक्रम को सफल बनाया था तो सक्सेस पार्टी तो बनती ही थी । अंत में निधि वर्मा ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और सभी को एकजुट होकर काम करने के लिए प्रेरित किया ।