
आज की प्यार भरी सम्मान भरी नमस्ते के साथ बहुत ही प्यारी सूचना कि मैं वैद्य टेक वल्लभ आज रात ठीक 8:45 पर फेसबुक लाइव रहूंगा —विषय स्वास्थ्य आयुर्वेद और यह मौसम, आप सभी मित्रों से मेरा आग्रह है की समय निकालकर अवश्य फेसबुक लाइव से जुड़ने की कृपा करें और इस मैसेज को शेयर करने की कृपा करें ताकि आधिकाधिक लोग लाभ उठा सके।