रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई करने में लगा हैl इन सबके बावजूद भी निर्माणकर्ता विभाग को अंदेखा करते हुए नशे के उलट निर्माण करने में लगे हैंl
आपको बता दे की चंद्रपुरी रिक्शा स्टैंड के सामने हर्ष ज्वेलर्स के बराबर में एक निर्माण किया गया हैl सूत्रों द्वारा बताया गया है कि उक्त निर्माण का लेआउट निर्माणकर्ता द्वारा रेजिडेंशियल में पास कराया गया और निर्माण कमर्शियल में किया गया हैl उक्त निर्माणकर्ता द्वारा लेआउट के अनुसार कोई साइड बैक भी नहीं छोड़ा गया है l यह कोई एक निर्माण नहीं है ऐसे कई निर्माण हुए हैं जिनका लेआउट रेजिडेंशियल में पास कराया गया और कमर्शियल में निर्माण किया गया है l इसको लेकर विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैंl सवाल यह भी खड़ा होता है कि विभाग के अधिकारी लेआउट पास करने के बाद इन निर्माण की जांच क्यों नहीं करते और यदि करते भी है तो उन्हें खामियां क्यों नहीं दिखाई देती l और यदि खामियां दिखाई देती है तो यह उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करतेl