
रामनगर लेबर चौक के पास लेआउट के उलट कर दिया गया पांच मंजिल इमारत का निर्माण, विभाग मौन
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जहां अवैध निर्माण को लेकर लगातार कार्रवाई करने में लगा है वहीं कुछ दबंग विभाग को ठेंगा दिखाते हुए अवैध निर्माण करने में लगे हैंl
आपको बता दे की रामनगर लेबर चौक स्थित पांच मंजिला कमर्शियल निर्माण कर लिया गया है ऐसा भी नहीं है कि विभाग के कर्मचारियों को उसकी जानकारी ना हो लेकिन जानकार भी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी अनजान बने हुए हैंl उक्त निर्माणकर्ता द्वारा लेआउट के उलट निर्माण करते हुए पांच मंजिल कमर्शियल खड़ा कर दिया गया है उक्त निर्माणकर्ता द्वारा ना तो साइड बैक और ना ही पार्किंग छोड़ी गई हैl सवाल यह खड़ा होता है कि पांच मंजिला इमारत खड़े होने तक विभाग के अधिकारियों की नजर इस पर क्यों नहीं पड़ी और यदि नजर पड़ी भी है तो उक्त निर्माणकर्ता के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई क्यों नहीं कीl इस संबंध में जब संबंधित अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें प्राप्त हुई है और इसके खिलाफ जल्दी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी l