गांव बालावाली के सागर सैनी ने महाराष्ट्र में फहराया परचम, दौड़ प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
सूरज रोहिल्ला । छठी एसडीपीएफ नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन स्पोर्ट्स डोवल्पमेंट एंड प्रमोशन फेडरेशन व एसडीपीए महाराष्ट्र द्वारा दिनांक 7 से 9 जून को मीनाताई ठाकरे स्टेडियम नाशिक महाराष्ट्र में आयोजित कराया गया जिसमें पूरे भारतवर्ष से अलग अलग राज्यों के सभी खेलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया । इसी दौरान लक्सर क्षेत्र के गांव बालावाली निवासी अंतराष्ट्रीय एथलीट सागर सैनी ने भी भाग लिया और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया । इसी बीच सागर को बेस्ट स्पोर्टस्पर्शन अवॉर्ड से भी नवाजा गया । सागर ने बताया इस उपलब्धि पर में बहुत खुश हूं जो एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया । सागर ने कहा में इस मेडल का श्रेय मेरे पिता श्री अशोक कुमार और माता श्रीमती समोद देवी सहित कोच श्री सतीश कुमार और ललित कुमार को देना चाहूंगा जिनके मार्गदर्शन से ही आज में ये एक और उपलब्धि हासिल कर पाया हूं । सम्मानित करते समय सेकेट्री जनरल सतीश कुमार राणा, डॉ. मोहित कुमार, रणजीत शेखावत, गौरव चाहर, सतीश कुमार उत्तराखंड, सोनू भगेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।