रिपोर्ट …एक गाँव से चौंका देने मामला सामने आया है कलयुगी दादा ने मन्दबुद्धि पोती के साथ दुष्कर्म करने वाले अपराधी को कलियर पुलिस ने गिरफ्तार किया …
एंकर… बता दे कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गाँव से दिल दहलाजाने वाला मामला सामने आया है दादा ने अपनी ही मन्दबुद्धि पोती के साथ दुष्कर्म का आरोप एक व्यक्ति पर परिवार के लोगों ने लगाया है। व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनके परिवार के एक युवती मानसिक रूप से दिव्यांग है।बुधवार की देर रात उसको रिश्ते के दादा उसे एक घर मे ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। लोगों को इकट्ठा होते देख आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी दादा के खिलाफ दुष्कर्म की धराओं में मुकदमा दर्ज कर कलयुगी रिश्ते के दादा को गिरफ्तार कर लिया है।