
विज्ञप्ति-पनियाला रोड़ गढ़वाल सभा के सामने रुड़की महानगर के प्रत्येक मानव को स्वस्थवर्धक दूध,दही व ताजा मखन व शुद्ध देशी घी आदि पौष्टिक पेय पदार्थों को उपलब्ध कराने वास्ते पनियाला के सुरेश चंद व अंकुर द्वारा मोहन डेरी का शुभारंभ किया गया जिसका शुभारंभ समाजसेवी व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो उत्तराखंड एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने फीता काटकर कराया
प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन ने डेरी शुभारंभ करते हुए कहा कि सुरेश जी ने अपने जीवन के कीमती साल सरकार की सेवा में दिए अब उन्होंने जीवन के शेष दिन समस्त जननागरिको को स्वस्थवर्धक अपनी पाली गायों की सेवा से शुद्ध दूध व दही ,मक्खन व शुद्ध देशी घी तैयार कर यह डेरी खोली है ताकि आमजन को अशुद्ध कृतिम दूध व देशी घी आदि वस्तुओं का सेवन करना पड़ रहा है आमजन को इनके द्वारा खोली गई डेरी पर स्वस्थवर्धक व ताजा शुद्ध दूध घी आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं हम सेवानिवृत्त सुरेश कुमार व युवा साथी अंकुर व …समस्त परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देते हुए इस अवसर पर सम्मान करने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया डेरी शुभारंभ अवसर पर–विज्ञप्ति-पनियाला रोड़ गढ़वाल सभा के सामने रुड़की महानगर के प्रत्येक मानव को स्वस्थवर्धक दूध,दही व ताजा मखन व शुद्ध देशी घी आदि पौष्टिक पेय पदार्थों को उपलब्ध कराने वास्ते पनियाला के सुरेश चंद व अंकुर द्वारा मोहन डेरी का शुभारंभ किया गया जिसका शुभारंभ समाजसेवी व प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार ब्यूरो उत्तराखंड एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने फीता काटकर कराया प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन ने डेरी शुभारंभ करते हुए कहा कि सुरेश जी ने अपने जीवन के कीमती साल सरकार की सेवा में दिए अब उन्होंने जीवन के शेष दिन समस्त जननागरिको को स्वस्थवर्धक अपनी पाली गायों की सेवा से शुद्ध दूध व दही ,मक्खन व शुद्ध देशी घी तैयार कर यह डेरी खोली है ताकि आमजन को अशुद्ध कृतिम दूध व देशी घी आदि वस्तुओं का सेवन करना पड़ रहा है आमजन को इनके द्वारा खोली गई डेरी पर स्वस्थवर्धक व ताजा शुद्ध दूध घी आदि उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं हम सेवानिवृत्त सुरेश कुमार व युवा साथी अंकुर व …समस्त परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई देते हुए इस अवसर पर सम्मान करने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया डेरी शुभारंभ अवसर पर प्रदीप, दीपक ,मनोज कुमार ,प्रताप सिंह, सचिन गोंड़वाल, सुधीर चौधरी, अनुज आत्रेय नरेश नागियांन, नीरज कपिल,नीतू कुमार ,सुधीर सैनी, आशीष कुमार गौरव कश्यप ,सोनू कश्यप,नरेश सिंह रावत, सोनू रावत आदि अशख़्य नागरिक मौजूद रहे।