
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण क्षेत्र में हो रहे लगातार अवैध निर्माणों को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैl हालांकि अवैध निर्माण को लेकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण भी सख्त रुख अपनाये हुए हैl विभाग द्वारा हाल ही में अवैध निर्माण को लेकर अनेक निर्माण पर कार्रवाई की गई हैl
आपको बता दे कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण क्षेत्र अंतर्गत अनेक ऐसे निर्माण हुए हैं जिनका या तो लेआउट ही पास नहीं कराया गया और यदि लेआउट पास भी कराया गया है तो लेआउट के अनुसार बिल्कुल भी निर्माण नहीं किया गयाl क्षेत्र में अनेक कॉलोनी ऐसी काटी गई है जिनका विभाग से कोई लेआउट पास नहीं कराया गया और अपने मुंह मांगे दामों पर प्लांट बेचकर चांदी काटी जा रही है l ऐसा ही एक मामला रुड़की मंगलौर रोड सेवंथ डे स्कूल के सामने वाली गली में काटी गई कई कॉलोनी का है l सूत्रों द्वारा बताया गया है कि यहां काटी गई लगभग दो-तीन कॉलोनी बिल्कुल अवैध है बताया गया है कि इन कॉलोनीयों का लेआउट भी विभाग से पास नहीं कराया गया इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो हम कह नहीं सकते लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि जिस प्रकार से छोटे-छोटे रास्तों पर ये कालोनी काटी गई है और कॉलोनी को किसी प्रकार भी डवलप नहीं किया गया है इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है l क्या विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है और यदि इसकी जानकारी है तो विभाग ने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कीl काटी गई कॉलोनी में सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इंडियन ऑयल की बिछाई गई पाइपलाइन के ऊपर यह कालोनिया काटी गई है l इसी स्थान पर एक मार्केट भी बनाई गई हैl अब सवाल यह खड़ा होता है कि जहां विभाग अनेक अवैध कॉलोनीयों के खिलाफ कार्रवाई कर चुका है फिर विभागीय अधिकारियों के सामने यह अवैध रूप से काटी गई कालोनियां क्यों नजर नहीं आईl बहरहाल हुए इस निर्माण को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है l