खानपुर विधानसभा के लिए विधायक उमेश कुमार के प्रयास रंग लाए हैं लंबे संघर्ष और प्रयासों के बाद खानपुर में स्थापित होने वाले सिडकुल के निर्माण हेतु सार्वजनिक सुविधाओं जैसे सड़क, पानी, बिजली इत्यादि के लिए प्रारंभिक विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने के लिए पेयजल विभाग ने सरकार को 52 करोड़ की लागत आने की रिपोर्ट सौंपी थी जिस पर सरकार ने 50 लाख रुपये पेयजल विभाग को जारी कर दिए है।
खानपुर विधायक उमेश कुमार का सभी क्षेत्र वासियों ने इस उपलब्धि पर बड़ा आभार जताया है। अब क्षेत्र में जल्द ही सिडकुल की स्थापना होगी। जिससे क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल सकेगा।गौरतलब है की खानपुर में सिडकुल कि स्थापना को लेकर जनता विधायक उमेश कुमार लगातार प्रयास कर रहे थे अब सरकार ने सिडकुल के लिए फिलहाल पचास लाख की धनराशि जारी की है इससे क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है उन्होंने अपने विधायक उमेश कुमार का आभार जताया है।