(रिर्पोट मनीष ग्रोवर )
हरिद्वार में एसडीआरएफ जवान ने बहादुरी की मिसाल पेश की उसने सूझबूझ और तत्परता से नदी में डूबते शराब में दूत व्यक्ति की जान बचाई. नाव के सहारे जवान ने व्यक्ति को पानी की धारा से सुरक्षित निकाला सावन महीने में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है. गंगाजल लेने के लिए कांवड़िए भारी संख्या में हरिद्वार पहुंच रहे हैं. कांवड़ उठाने का भगवान शिव के भक्तों में जबरदस्त उत्साह है जिसके चलते हैं एसडीआरएफ की पूरी टीम अपनी ड्यूटी के प्रति जागरुक है जिसके चलते आज बैरागी घाट पर ग्रीस डंगवाल नामक व्यक्ति जो अत्यधिक शराब के नशे में था नदी के प्रभाव में बह रहा था मौके पर एसडीआरएफ टीम द्वारा बचाया गया गनीमत रही कि व्यक्ति को गंगा के तेज बहाव में बहते एसडीआरएफ की टीम ने देख लिया. एसडीआरएफ के एक जवान ने बिना देर किए गंगा की लहरों में छलांग लगा दिया. जवान ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए व्यक्ति को डूबने से बचा लिया. गंगा की धार से व्यक्ति को सुरक्षित निकाले जाने पर जवान की लोगों ने जमकर सराहना की काफी देर रेस्क्यू के बाद व्यक्ति को गंग नहर से बाहर निकल गया इस टीम में
एस सी दीपक महताकांस्टेबल रमेश भट्ट कांस्टेबल सागर कांस्टेबल राजेश कांस्टेबल विजय खारोला होमगार्ड दिनेश सम्मिलित थे