सालियर चेक पोस्ट के सामने हो रहे कमर्शियल निर्माण को लेकर विभाग ने साधी चुप्पी
रुड़की l हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अवैध निर्माण को लेकर लगातार सख्त रुख अपनाये हुए हैं लेकिन कुछ अवैध निर्माण कर्ताओं के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हें विभाग का कोई डर नहीं है, और वे लेआउट के उलट निर्माण करने में लगे हैं, कुछ निर्माणकर्ता ने लेआउट भी पास नहीं कराया है और कमर्शियल निर्माण करने में लगे हैंl
जी हां हम बात कर रहे हैं सालियर चेक पोस्ट के सामने हो रहे कमर्शियल निर्माण कीl आपको बता दे की उक्त निर्माण कर्ता द्वारा लेआउट के उलट निर्माण कर लिया गया हैl सूत्र द्वारा बताया गया है कि उक्त निर्माणकर्ता द्वारा लेआउट में दिखाए जाने के बाद ना तो साइड बैक छोड़ी गई है और ना ही कोई पार्किंग का स्थान दिया गया हैl बताया तो यहां तक गया है कि उक्त निर्माणकर्ता द्वारा आधे अधूरे लेआउट के चलते उक्त निर्माण किया जा रहा हैl ऐसा भी नहीं है कि विभाग को इसकी जानकारी ना हो लेकिन विभाग के अधिकारी जानबूझकर अनजान बने दिखाई दे रहे हैंl अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग इनके खिलाफ क्या कार्रवाई करता है l









