चंद्र शेखर सेकेंडरी सीनियर पब्लिक स्कूल, रुड़की ने 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया
रुड़की, 15 अगस्त 2024 – चंद्र शेखर सेकेंडरी सीनियर पब्लिक स्कूल ने भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस को एक जीवंत और देशभक्तिपूर्ण समारोह के साथ मनाया। सुबह 8ः00 बजे से 9ः20 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में छात्रों की प्रतिभा और देशभक्ति के जज्बे का प्रदर्शन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के *प्रबंधक श्री अभिषेक चंद्रा, प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम चंद्रा और अध्यक्षा श्रीमती राखी चंद्रा* के नेतृत्व में पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई। इसके बाद ध्वजारोहण और राष्ट्रगान का गायन हुआ, जिससे सभी उपस्थित लोगों में गर्व और एकता की भावना पैदा हुई।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बालिकाओं द्वारा ‘देश रंगीला’ और ‘सुनो गौर से’ पर शानदार नृत्य, ‘ऐ मेरी जमीं’ का भावपूर्ण गायन और बालकों द्वारा ‘इंडिया वाले’ पर शानदार नृत्य शामिल था। छात्रों के प्रदर्शन ने स्वतंत्रता की भावना को उजागर किया और उनके समर्पण को दर्शाया।
विद्यालय के प्रबंधक श्री अभिषेक चंद्रा, प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम चंद्रा और अध्यक्षा श्रीमती राखी चंद्रा के प्रेरणादायक भाषण मुख्य क्षण थे, जबकि कार्यक्रम में ’तेरी मिट्टी’ पर भावपूर्ण नृत्य, योग प्रदर्शन और मिनी बास्केटबॉल ड्रिब्लिंग एक्ट भी शामिल था। प्रतिभागियों के उत्कृष्ट योगदान को मान्यता देने के लिए प्रमाण पत्र वितरित करने के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।