
मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के अंतर्गत सद्भावना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पायल अग्रवाल के नेतृत्व में सद्भावना दिवस की थीम “अनेकता में एकता” के विषय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबंधिका मिस जे.सिंह ने कहा कि किसी समुदाय की असली ताकत उसकी विभिन्नता को अपनाने की क्षमता में निहित है आइए हम सब मिलकर प्यार और सद्भावना का प्रसार करें ।प्राचार्य डॉ. अमिता श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एकता वह नींव है
जिस पर महान उपलब्धियां निर्मित होती हैं हमें अपने कार्यों से दूसरों को एक जुटता की भावना अपनाने के लिए प्रेरित करना चाहिए। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शगुन, द्वितीय अली जेहरा तथा तृतीय पुरस्कार जेबा ने प्राप्त किया। सबा को सांत्वना पुरस्कार मिला। रंगोली प्रतियोगिता में अंशिका एवं ग्रुप को प्रथम ,अनन्या एवं ग्रुप को द्वितीय तथा मुस्कान तथा पल्लवी दोनों के ग्रुप को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम रितिका सैनी, द्वितीय अदिति प्रसाद तथा तृतीय स्थान पर इकरा रही। बुशरा एवं जीनत को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर कॉलेज की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रही