96 लाख की धोखाधड़ी मामले में आरोपी नहीं है व्यापारी नेता अजय गुप्ता रामगोपाल कंसल व शैलेंद्र गोयल, भूल बस दर्ज हो गया था नाम
रुड़की l बीते दिन ग्राम धरहनिया पोस्ट कोठिलवा जिला देवरिया, उत्तरप्रदेश हाल निवासी फेस 2 आकाशदीप एनक्लेव थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की जिला हरिद्वार द्वारा गंग नहर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उनकी पत्नी स्वर्गीय श्रीमती कुसुम पांडे की मृत्यु के बाद उनके कागज देखने पर ज्ञात हुआ कि जनवरी 2018 में प्रार्थी की पत्नी कुछ खेती की जमीन खरीदना चाहती थी तो प्रार्थी की पत्नी की मुलाकात पुनीत नंदा पुत्र जितेंद्र नंदा हाल निवासी 1088 सेक्टर 8 चंडीगढ़ से हुई तो पुनीत नंदा द्वारा जमीन दिलाने के नाम पर 96 लाख 10 हज़ार हड़पे गए हैं पुलिस को दी तहरीर में अभय पांडे ने यह भी बताया था कि इनमें से कुछ रुपया पुनीत नंदा व उनके साथी को रुड़की गौशाला के निकट अपने परिचित व्यापारी नेता अजय गुप्ता उर्फ गुल्लू, रामगोपाल कंसल व शैलेंद्र कुमार गोयल की मौजूदगी में दिए थेl मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया लेकिन किसी गलती के कारण व्यापारी नेता अजय गुप्ता उर्फ गुल्लू, रामगोपाल कंसल व शैलेंद्र कुमार गोयल का नाम आरोपी के रूप में चढ़ गयाl जिस पर जब संवाददाता ने गंग नहर कोतवाली के कोतवाल गोविंद जी से बात की तो उन्होंने बताया कि यह भूल बस हुआ है और दस्तावेज में उनके नाम को सही कर दिया गया है यह सभी व्यापारी नेता किसी भी प्रकार आरोपी नहीं हैl