
यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा उज्जवल दलाल जुलाना को सराहनीय कार्यों के लिए किया गया सम्मानित
सूरज रोहिल्ला/रेवाड़ी । युथ सोशलग्राम फाउंडेशन के तीसरे स्थापना दिवस पर यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन व लावण्या फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में बीएमजी मॉल रेवाड़ी में नेशनल सोशल आइकॉन अवार्ड्स समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने वाले पूरे भारतवर्ष से आए हुए फाउंडेशन के सदस्यों को नेशनल सोशल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया । इसी बीच फाउंडेशन के प्रेसिडेंट जुलाना उज्जवल दलाल जुलाना को भी सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया । उज्जवल दलाल ने फाउंडेशन के फाउंडर योगेश चौधरी और को-फाउंडर अमित कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि ऐसे ऐसे सम्मान मुझे निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं और यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन एक ऐसी फाउंडेशन है जो निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने के लिए राष्ट्रीय स्तरीय मंच प्रदान कर रही है । उज्ज्वल ने कहा कि फाउंडेशन का हर एक सदस्य निस्वार्थ भाव से समाजसेवा कर रहा है जोकि काबिले तारीफ़ है । फाउंडर योगेश चौधरी ने कहा कि हमारे लिए आज का दिन हमारे लिए बड़ा ही खुशी का दिन है, आज फाउंडेशन ने स्फलतापूर्वक अपने तीन साल पूर्ण कर लिए हैं और इस उपलक्ष में हम फाउंडेशन के उन चयनित समाजसेवियों को नेशनल सोशल आइकॉन अवार्ड से सम्मानित कर रहे हैं जो अलग अलग राज्यों में समाजसेवा कर रहे हैं । को-फाउंडर अमित कुमार ने सभी अवार्डियों और सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम भाग्यशाली हैं जो फाउंडेशन के सदस्य पूरे देशभर में निस्वार्थ भाव से फाउंडेशन के लिए समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रेजांगला युद्ध के महान योद्धा और सेना मेडल से सम्मानित रिटायर्ड हवलदार निहाल सिंह, बीएमजी ग्रुप के निदेशक रिपु दमन, पूर्व निदेशक – हरियाणा कला परिषद अनिल कौशिक, युवा पुरस्कार विजेता मंजू कौशिक, अभिनेता व निर्देशक हरिओम कौशिक, छात्र अधिष्ठाता और इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय डॉ. करण सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।