
आज दिनांक 02/09/2024 को क्षत्रिय अस्तित्व न्याय मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल (माननीय कैबिनेट मंत्री आपदा प्रबंधन उत्तराखंड श्री विनय रोहिला जी के मार्गदर्शन में)हरिद्वार नगरायुक्त हरिद्वार एवं सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण से मिले और मांग पत्र सौंपा जिसमे क्षत्रिय सम्राट महाराजा रणवीर सिंह रोहिला जी के नाम से स्नान घाट और चौक के नामकरण सम्बन्धित पत्र दिया दोनो अधिकारियो ने कार्यवाही का आश्वासन दिया।
क्षत्रिय रोहिला समाज पूर्णतया भारतीय जनता पार्टी का वोटर , सपोर्टर और पार्टी के प्रति समर्पित,निष्ठावान समाज है, माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि उत्तराखंड में इस रोहिला क्षत्रिय समाज की अनदेखी की जा रही है
पूरे उत्तराखंड में कहीं पर भी रोहिला क्षत्रिय समाज के सम्राट महाराजा रणवीर सिंह रोहिला जी के नाम पर एक भी मार्ग,चौक चौराहा,सार्वजनिक पार्क,राज्य मार्ग,सड़क मार्ग,अस्पताल,स्कूल,स्नान करने वाले घाट आदि का , नामकरण नहीं है जिससे इस क्षत्रिय समाज के महान वीर पूर्वजों की स्मृति धूमिल होती जा रही है । अतः हमारी माननीय मुख्यमंत्री जी से यही मांग है कि क्षत्रिय सम्राट महाराजा रणवीर सिंह रोहिला जी के नाम पर उत्तराखंड में सार्वजनिक स्थानों का नामकरण किया जाए जिससे समाज अपने आप को लाभान्वित समझे,उसकी ऐतिहासिक पहचान बनी रहे और इस भाजपा में निष्ठावान समाज को ऐसा ना लगे कि उसकी अनदेखी की जा रही है
रोहिला क्षत्रिय समाज की ऐतिहासिक पहचान और भाजपा सरकार की महान वीरों,पूर्वजों ,महापुरुषों और इतिहास संरक्षण की नीतियों की कड़ी में उपरोक्त विषयगत मांग को माननीय मुख्य मंत्री जी उत्तराखंड के समक्ष प्रस्तुत करके शीघ्र से शीघ्र वांछित कार्यवाही कराने में रोहिला राजपूत /क्षत्रिय समाज की
सहायता कर कृतार्थ करे।
उत्तर प्रदेश संयोजक गिरीश सिंह रोहिला
सहारनपुर मंडल अध्यक्ष प्रियंक रूहेला
सहारनपुर जिला अध्यक्ष विनय रोहिला
संगठन मंत्री धीरज रोहिला आदि उपस्थित रहे