
आज श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर ,सिविल लाइन में *दो दिवस* के लिए *गणेश चतुर्थी* के शुभ अवसर पर भगवान गणपति जी की पूजा अर्चना कर गणेश *श्री गणेश महोत्सव* का शुभारंभ विधि- विधान से किया गया।
इस अवसर पर सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि सनातन धर्म के सभी त्योहारों को हमारी सभा पूरे रीति रिवाज में विधि-विधान से संपन्न करती है।
इस अवसर पर सभा के मंत्री सौरव भूषण शर्मा ने कहा
कि श्री गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर सिविल लाइन में दो दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसी के निमीत आज सर्वप्रथम भगवान गणेश जी की प्रतिमा का विधि -विधान से पूजा-अर्चना कर दर्शन करने के लिए पंडाल को खोल दिया गया है दिनांक 8 सितंबर 2024 को सायं काल 7: 00 बजे भगवान श्री गणेश प्रतिमा का बड़ी धूमधाम व हसो उल्लास के साथ विसर्जन भगवान श्री परशुराम घाट पर किया जाएगा।
इस अवसर पर संस्था की कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप ने कहा कि हम सबको एक दूसरे के धार्मिक त्योहार बनाने चाहिए क्योंकि हम सब सनातनी है जो महाराष्ट्र में हो रहा है वह उत्तराखंड में भी होना चाहिए जो उत्तराखंड में हो रहा है वह महाराष्ट्र में भी होना चाहिए अन्य प्रदेशों में भी होना चाहिए सभी को एक दूसरे के साथ मिलकर सनातन धर्म के त्योहारों को बनाना चाहिए।
इस अवसर पर महिला मंडल की संयुक्त का श्रीमती सावित्री मंगल, आचार्य रोहित शर्मा, आचार्य सचिन शर्मा, विभोर अग्रवाल जिला महामंत्री व्यापार मंडल, शुभम शर्मा ,अनुज शर्मा आदि भक्तगण उपस्थित रहे।