
हर घर जल हर घर नल योजना के तहत ढंडेरा नगर पंचायत में पेयजल विभाग के द्वारा पानियों की टंकी के कनेक्शन क्षेत्र वासियों को आवंटित किए गए थे उक्त टंकी अभी भी गंदा पानी आ रहा है जगह-जगह पानी का लीकेज हो रहा है और सबसे अहम उसी गंदे पानी का कई गुना बिल क्षेत्रवासियों को विभाग के द्वारा प्राप्त जिसे लेकर क्षेत्रवासियों में काफी आक्रोष है वक्ताओं ने कहा की गंदे पानी को पीकर कहीं क्षेत्रवासी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गए हैं आज समस्त ढंडेरा के क्षेत्रवासियों ने एकत्रित होकर पेयजल विभाग के दफ्तर का घेराव किया और संबंधित अधिकारियों को 10 दिन का समय दिया अगर 10 दिनों के अंदर विभिन्न मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो क्षेत्रवासी बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी विभाग की स्वयं की होगी इस दौरान शुभम चौहान ने कहा की विभाग के द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछाने के दौरान विभिन्न तरह की लापरवाही की गई है अभी भी गंदा पानी आ रहा है बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं जिनके कनेक्शन भी नहीं लगाया गया और उनको पानी का बिल प्राप्त हुआ है और कहीं उपभोक्ता ऐसे भी हैं जिन्होंने पानी की एक बूंद भी इस्तेमाल नहीं की उनको भी ₹860 का बिल प्राप्त हुआ है विभाग के द्वारा गम्भीर लापरवाही की गई है जिसके कारण क्षेत्रवासियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर विभाग ने आने वाले 10 दिनों में समस्त समस्याओं का निदान नहीं किया तो समस्त क्षेत्रवासी एक बड़ा आंदोलन करेंगे और इसके पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी इस दौरान क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित हुए जिसमें उदय राणा जी कांग्रेस नेता
तेज सिंह राणा जी बसपा नेता राव हाजी मुन्ना जी कांग्रेस नेता राव सज्जाद जी संजय राणा जी, सोनी राणा, अभय राणा जी, सलीम जी, इमरान जी, साकिर, संजय पाल , जितेंद्र चौहान, महमूद, शौकीन, कल्लन, अमरदीप राणा , दीपक चौहान आदि मौजूद हुए