उत्तराखंड से मॉनसून के विदा होने का समय आ चुका है, लेकिन बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरिद्वार जिलाधिकारी मौसम विभाग चेतावनी के बाद कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों की अवकाश की घोषणा की गई है
जिला प्रशासन ने मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए 13 सितम्बर 2024 को जिले के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित कर दिया है।
छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थाएं अवकाश के दौरान ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से छात्रों की पढ़ाई सुनिश्चित करें। आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं, और उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।