
रुड़की रामनगर अंग्रेजी शराब के ठेके से कई लोगों की काफी शिकायतें आ रही हैं कि वहां पर क्वार्टर हाफ और बोतल को ओवर रेटिंग में बेचा जा रहा है अब बोलेगा रुड़की की टीम उसके पास लगातार कॉल करके लोगबाग बता रहे हैं उक्त दुकान पर काफी ओवरेटिंग चल रही है कई दिनों से लगातार कॉल करके जनता बता रही है कि जब भी हम रामनगर के शराब के ठेके पर जाते हैं तो बियर से लेकर शराब तक ओवर पैसे लेकर सामान दिया जाता है जिसे सज्ञान हमने नए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा को की है और प्रभारी रुड़की आबकारी विभाग ज्योति वर्मा को भी समय-समय पर हर चीज बताई जा रही है कि कुछ ठेके स्वामी शराब को ओवररेटिंग बेच रहे हैं जल्दी हम उक्त टेक के खिलाफ खबर प्रसारित करेंगे और शासन प्रशासन से भी अब बोलेगा रुड़की अनुरोध करता है कि ऐसे ठेको स्वामियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाए ताकि यह लोग सही व्यवस्था में अपने कार्यों को करें कुछ लोगों का यहां तक कहना है कि अगर हम ओवर शराब के रेट नहीं देंगे जनता को तो हमारा कार्य कैसे चलेगा यहां तक कि जब हमने प्रमुखता से खबर चलाई थी तो उसे पर भी कई लोगों ने कमेंट करके बताया था कि ओवर रेटिंग नहीं करेंगे तो फिर कैसे खर्च निकलेगा लेबर का अगर ठेका स्वामी इसी तरह से चलते रहे और जनता को चूना लगाते रहे तो किस तरह से इतना बड़ा गड़बड़ झाला जो यह ठेके स्वामी कर रहे हैं उनका पर्दाफाश करने के लिए आबकारी विभाग और प्रशासन कड़ा रूख एख्तियार करना पड़ेगा