मदरहुड विश्वविधालय में शिक्षकों के लिए एफडीपी का आयोजन किया गया
आज दिनांक- 20/09/24,शुक्रवार को विश्वविधालय के सभी शिक्षकों के लिए एक दिवसीय एफडीपी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता आईआईटी रुड़की के सिविल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो०(डॉ०) प्रवीण कुमार उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम विश्वविधालय के माननीय कुलपति प्रो०(डॉ०) नरेंद्र शर्मा और मुख्य वक्ता डॉ प्रवीण ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। उसके पश्चात कुलपति जी ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो०(डॉ०) अनुज शर्मा ने मुख्य वक्ता को रुद्राक्ष का पौधा भेंट कर मुख्य वक्ता का स्वागत किया।इसी क्रम में कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा ने मुख्य वक्ता को शौल उढ़ाकर उनका स्वागत किया। एक दिवसीय एफडीपी का उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षा के साथ नैतिक और मौलिक मूल्यों का समावेश करना और छात्रों को शिक्षा संस्कारों के साथ देने को प्रेरित करना।छात्रों के साथ व्यवहार कैसा हो,किस प्रकार शिक्षक अपनी क्लास लेने से पहले उस विषय पर संपूर्ण कमांड होना, आदि समस्त मूलमंत्र दिये।
डॉ प्रवीण जी ने बताया कि शिक्षक छात्रों और समाज के लिए एक प्रेरणाश्रोत और आदर्श होता है। अतः शिक्षक कभी अपने संपूर्ण जीवनकाल में कोई ऐसा कार्य ना करे जो एक गुरु रूपी शिक्षक के मूल्यों के अनुरूप ना हो।
अंत में कुलपति जी ने कहा कि इस तरह की एफडीपी निरन्तर अंतराल में आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर कुलसचिव अजय गोपाल शर्मा , डीन-डॉ पी के अग्रवाल , डॉ विकास गुप्ता आदि समस्त डीन,शिक्षक उपस्थित रहे।