ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार के दुवारा अपनी विधानसभा स्तिति ख़ानपुर सी एक सी का अचानक औचक निरीक्षण करने पहुँच जिससे सी एच् सी में खलबली मच गयी । विधायक खामियां देख भड़क गए और सी एच् सी प्रभारी को जमकर लताड़ लगायी और व्यवस्थाएं अति शीघ्र दुरस्त करने के आदेश दिए
सोमवार को अचानक ख़ानपुर विधायक उमेश कुमार अपनी विधानसभा के ख़ानपुर स्तित
सी एच् सी स्वास्थय सुविधाओ का जायज़ा लेने अचानक पहुँच गाए । विधायक उमेश कुमार के निरीक्षण की जानकारी मिलने पर चिकित्सको और स्वास्थ्य कर्मचारियो में हड़कंप मच गया । विधायक ने निरीक्षण में कई खामियां पकड़ी जिस पर उन्होंने सी एच् सी प्रभारी को जमकर लताड़ लगाते हुए स्वास्थ्य सुविधाए दुरस्त करने आदेश दिए ।