मदरहुड विश्वविद्यालय के छः शिक्षकों को सम्मान
——————————————————-
रुड़की। महाराणा प्रताप होर्टिकल्चर विश्वविद्यालय, करनाल, हरियाणा में ‘‘साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजीः सतत
विकास के लिए बागवानी सहित जलवायु स्मार्ट कृषि’’ पर 21-22 सितम्बर 2024 में आयोजित हुई दो-
दिवसीय ग्लोबल मीट में मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की के 06 शिक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र में विभिन्न
उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। ग्लोबल मीट का आयोजन हाईटेक होर्टिकल्चर सोसायटी मेरठ
एवं प्रेरणा फाउण्डेशन मेरठ द्वारा किया गया। 06 शिक्षकों के नाम इस प्रकार है-
o प्रो0 पी0 के0 अग्रवाल, डायरेक्टर रिसर्च, आउट-स्टेण्डिंग अचिवमेंट अवार्ड
o प्रो0 (डा0) कृष्णपाल, डीन, कृषि संकाय, यंग साइंटिस्ट अवार्ड ‘होर्टिकल्चर’
o प्रो0 (डा0) सीमा तोमर, एचओडी, फार्मेसी संकाय, यंग साइंटिस्ट अवार्ड
o प्रो0 (डा0) अवधेश कुमार कौशल, एचओडी, विज्ञान संकाय, यंग साइंटिस्ट अवार्ड
o डा0 हर्षा शर्मा, असिस्टेंट डायरेक्टर रिसर्च, यंग साइंटिस्ट अवार्ड ‘माइक्रोबायोलाजी
o डा0 रितेश कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर रिसर्च, यंग साइंटिस्ट अवार्ड
कार्यक्रम में प्रो0 (डा0) नरेन्द्र शर्मा, कुलपति, मदरहुड विश्वविद्यालय, रुड़की, प्रो0 (डा0) एस0 के0
महल्होत्रा, कुलपति, महाराणा प्रताप होर्टिकल्चर विश्वविद्यालय, करनाल, डॉ. बी. आर. कांबोज, कुलपति,
सीसीएस-एचएयू, हिसार (हरियाणा) एवं डॉ. रमेश गोयल, डीन एवं डीआर, महाराणा प्रताप बागवानी
विश्वविद्यालय, करनाल एवं विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं काॅलेजों के सैकड़ों विद्वान उपस्थित रहें।