
आज दिनांक 29/9/24 को उच्च अधिकारियों के आदेशों के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक यातायात व पुलिस उपाधीक्षक यातायात के दिशा निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सी पी यू के मार्गदर्शन में सीपी यू रुड़की टीम द्वारा रेट्रो साइलेंसर के विरुद्ध आदर्श नगर , गणेशपुर , गोल चक्कर आज़ादनगर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया
रेट्रो साइलेंसर वाहनों के चालान किये गये व बिना दस्तावेज़ वाहनों को सीज कर टीपी लाइन में दाख़िल किया गया । वाहन चालकों को रेट्रो साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण के कारण होने वाले नुक़सान से अवगत कराया गया भविष्य में इसकी पुनरावर्ती होने पर वाहन स्वामी पर कठोर कार्यवाही होना बताया गया । सीपीयू रुड़की की टीम के द्वारा 10 वाहन सीज 15 कोर्ट चलान 18 वाहनो के संयोजन किये गये