
मंगलवार की शाम ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने भगवानपुर के पुहाना स्थित टैबलेट, सिरप और कैप्सूल बनाने वाली दवा कंपनी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जहां पर दवा तैयार की जा रही थी, वहां गंदगी की भरमार मिली। इसके अलावा प्रतिकूल हवा, पानी, सैंपलिंग, रिकॉर्ड भी सही तरीके से नहीं मिले। जबकि तैयार की दवाइयां स्टोरेज की बजाय कॉरिडोर में रखी मिली। साथ ही तैयार की गई दवाओं पर बैच रिकॉर्ड भी नहीं था। दवा कंपनी के हर कक्ष में गंदगी ही गंदगी मिली। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल प्रभाव से दवा उत्पादन पर रोक लगा दी। चेतावनी दी कि जब तक पूरे मानक पूरे नहीं होते हैं, दवा उत्पादन नहीं होगा। इसके अलावा जल्द ही मानक पूरे नहीं किए गए तो लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।