मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की के कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान व भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान देहरादून का शैक्षिक भ्रमण किया। मदरहुड विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा
कि शैक्षिक भ्रमण से विद्यार्थियों को अनुसंधान संस्थानों में होने वाले नवीनतम क्रिया कलापों को करीब से जानने का मौका मिलता है जिससे कि विद्यार्थियों में अपने विषयों के प्रति प्रेरणा जागृत होती है। वन अनुसंधान संस्थान के भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न विभागों की अनुसंधान तकनीकी व वन उत्पाद जैसे कि तेल, रेजिन, गोंद, का काष्ठ आदि के विषय में नवीनतम जानकारी प्राप्त की। भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान में विद्यार्थियों ने वैज्ञानिकों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूंछ कर अपनी जिज्ञासा शांत की। संस्थान के वैज्ञानिकों ने वर्तमान में संस्थान में चलाए जा रहे
विभिन्न प्रकार के शोध परियोजनाओं के विषय में विस्तार से छात्रों को जानकारी दी। विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर नरेंद्र शर्मा ने विद्यार्थियों के सफल शैक्षिक भ्रमण के लिए संकाय अध्यक्ष कृषि, प्रोफेसर डॉक्टर कृष्ण पाल चौहान व शिक्षकों की प्रशंसा की। इस शैक्षिक भ्रमण को सफल बनाने में शैक्षिक भ्रमण समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह ,लोकेंद्र सिंह, ऋषभ चौहान व अंजलि सहायक प्राध्यापक, कृषि संकाय का विशेष योगदान रहा l