
करवा चौथ के शुभ अवसर पर आज समर्पण जन कल्याण संगठन महिला शाखा की ओर से आदर्श नगर स्थित श्री गार्डन मे करवा चौथ स्पेशल मेहंदी का आयोजन किया गया !
जिसमें सैकड़ो महिलाओं ने श्री गार्डन में पहुंचकर हाथों पर मेहंदी लगवाई और कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई मेहंदी लगाने के लिए सेवा भारती के द्वारा परीक्षित बच्चियों श्री गार्डन पर मेहंदी लगाने पहुंची थी ! जिनके द्वारा बहुत ही सुंदर-सुंदर महिलाओं को मेहंदी लगाई गई अच्छे अच्छे डिजाइन बनाकर मेहंदी लगाई गई ! इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रेनू गुप्ता जी ने सभी को करवा चौथ की बधाई व शुभकामनाएं दी और इसी तरह के आयोजन लगातार करने की योजना बनाई गई है ! और संस्था प्रयास कर रही है लड़कियों को मेहंदी सीखने की कार्यशाला भी लगाई जायेगी! संस्था जैसे आगे बढ़ेगी और भी अन्य कार्य किए जाएंगे ! मेहंदी कार्यक्रम की व्यवस्था को सदस्य बबीता यादव महामंत्री प्रीति अग्रवाल एवं नीलम सिंगल जी ने संभाली ईश्वर अवसर पर महिलाओं द्वारा डांडिया मनोरंजन कर एक दूसरे को करवा चौथ की बधाई दी और कार्यक्रम को सफल आयोजन किया
संरक्षक सुगंध जैन महिला शाखा संस्था अभी नवगठित संस्था है जो समर्पण मेन शाखा का है उसके बराबर कार्य करने की क्षमता रखती है महिलाएं शाखा कंधा मिलाकर समर्पण महिला शाखा को आगे बढ़ाएंगे मैं ऐसी आशा करती हूं ! महिला टीम द्वारा अन्य शुभ अवसर पर समाज हित के कार्य किए जाएंगे ! अभी इसी महा अमावस्या के दिन संस्था द्वारा अपना घर आश्रम रुड़की में पहुंचकर वहां रह रहे भाइयों को एक दिवसीय भोजन प्रसाद कराया ! और उनके साथ पूरा दिन बिताया संस्था ऐसे अनेक कार्य समय-समय पर करती रहेगी ! इस अवसर पर संस्था के ओर से शालू सैनी रश्मि सैनी वंदना अग्रवाल अनुराधा गोयल उमा त्यागी शिखा रानी तमन्ना राधिका रीना प्रियांशी मीनाक्षी भावना गरिमा यादव आकांक्षा बंसल स्नेह लता निशु मंजू रजनी गोयल राधिका त्यागी प्रीति शर्मा कोमल चौधरी स्वाति तोमर भावना शर्मा गीता चौहान पूजा सैनी मधुबाला शालिनी जैन चारु सावित्री दामिनी आकांक्षा आदि सैकड़ो महिलाओं ने इस अफसर का लाभ उठाया और और संस्था के किए गए कार्य की प्रशंसा की संस्था की महामंत्री प्रीति अग्रवाल जी के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया