
आप में से कई लोगों को घूमना-फिरना और लजीज पकवानों का स्वाद लेना काफी पसंद होगा. अगर आप वेज या नॉनवेज खाने के शौकीन हैं तो एक बार जरूर पहुंचे पंजाबी ढाबा पर अपने में खुद एक ब्रांड है जो लंबे समय से लोगों का दिल जीत आ रहा है पंजाबी ढाबे के ओनर मधुर सचदेवा ने बताया हमारे यहां स्वादिष्ट भोजन तैयार किया जाता है और मशहूर पंजाबी ढाबे के पकवानों का भी आनंद ले सकते हैं.
दरअसल रोड ट्रिप के दौरान भूख लग जाए और रास्ते में ढाबा हो तो परिवार और दोस्तों के साथ बैठकर खाने में एक अलग ही मजा आता है. वहीं, अगर खाना मशहूर पंजाबी ढाबे का हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है. सुबह से शाम तक ढाबे पर भीड़ लगी होती है और दूर-दूर से लोग यहां खाना खाने आते हैं. अतिथि सत्कार और स्वाद की अगर बात करें तो पंजाबी ढाबे ही अच्छा रोल निभाता हैं.पंजाबी ढाबा एक बेहतर विकल्प है, जहां शुद्ध शाकाहारी और non veg और तमाम लजीज डिश परोसी जाती हैं. इसी के साथ यहां साफ-सफाई का भी खास ख्याल रखा जाता है.