
दिवाली पर पटाखे, लड़ियां नहीं बल्कि मिट्टी से बने दीए जलाएं : प्रधान नरेंद्र कटारिया
सूरज रोहिल्ला/रोहतक । दिवाली त्यौहार की तैयारियां पूरे देश में जोर – शोर से चल रही हैं, इस मौके पर सर्व जन एजुकेशनल एंड वोकेशनल संस्था के प्रधान नरेंद्र कटारिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिवाली पर पटाखे और लड़ियां न जलाकर मिट्टी से बने दीए जलाएं । कटारिया ने कहा कि पटाखों से भारी मात्रा में प्रदूषण होता है जबकि मिट्टी के दीए पर्यावरण के लिए हितकारी और समाज के लिए शुभकारी हैं । कटारिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दिवाली पर मिट्टी से बने दीए ही जलाएं ताकि मिट्टी के दिए बनाने वाले भाइयों की भी दिवाली अच्छी बने, उन्हें भी खुशियां मिले । कटारिया ने बताया कि इस बार मिट्टी के दीयों की मांग बढ़ी है, लोग चाइनीज़ सामान का बहिष्कार कर रहे हैं । गांव से बड़े बड़े महानगरों में मिट्टी के दीयों को गाड़ियों में भरकर ले जाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि अन्य शहरों में बेशक दिवाली पर लोग पुरानी परंपरा को भूलकर मोमबत्ती के दीयों पर आ गए थे लेकिन इस बार मिट्टी से बने दीयों की डिमांड बढ़ी है ।