आज दिनांक 03.11.24 को जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की को अवैध खनन होने की प्राप्त सूचना के अनुसार औचक छापेमारी की गई, छापेमारी के दौरान ग्राम टोडा कल्याणपुर से खेत से मिट्टी के उठान करते हुए एक ट्रैक्टर मय लोडर एवं एक ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन करते हुए पाई गई, जिसे मौके से पकड़कर यातायात पुलिस चौकी निकट बोट क्लब के सुपुर्दगी में दे दिया गया है एवं खेत से उठाई गई मिट्टी की रिपोर्ट हेतु संबंधित लेखपाल श्री पीयूष नौटियाल को तहसीलदार महोदय द्वारा निर्देशित कर दिया गया है, तहसीलदार विकास अवस्थी के साथ पंकज राजपूत राजस्व उप निरीक्षक, शामिल रहे,। राजस्व टीम द्वारा 01.11.24 को भी ग्राम कान्हपुर से एक ट्रेक्टर ट्राली को अवैध मिटटी का परिवहन करते पकड़ा गया था, जिसे तहसीलदार आवास पर सीज कर खड़ा किया गया है। अवैध खनन के विरुद्ध कार्येवाहीँ निरंतर जारी रहेगी।