चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रामनगर, रुड़की में बच्चों को शैक्षिक भ्रमण के लिए पार्क में ले जाया गया।
चंद्रशेखर सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल रामनगर रुड़की* में गत दो दिनों से बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जा रहा है। इसी क्रम में आज *दिनांक 20/11/2024* को *कक्षा- Nursery व L.K.G.* के बच्चों को रामनगर स्थित *यादवराजपुरी पार्क* में ले जाया गया। पार्क में बच्चों ने अलग-अलग प्रकार के झूलों का आनंद उठाया। साथ ही साथ स्लाइडस का भी आनंद लिया। छोटे-छोटे बच्चों ने जंपिंग, लाफिंग व इसी प्रकार के कई अन्य खेल भी खेले। बच्चों को पार्क में घूमने में बहुत अच्छा लगा। इस प्रकार के शैक्षिक भ्रमण जो प्राकृतिक वातावरण में बच्चों को आनंदित करें, विद्यालय द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं। जिससे बच्चों का मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य सुदृढ़ बना रहे। इस भ्रमण में बच्चों का अनुभव शानदार रहा। इस अवसर पर विद्यालय की *अध्यापिकाएंँ**श्रीमती* *कुमकुम *, *कु० वंशिका * व *कु० रेशु धीमान* बच्चों के साथ रहे।