सोत मोहल्ला निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। सोमवार की दोपहर लोहारों वाली मस्जिद निवासी घनश्याम की पत्नी बेहोश अवस्था में पड़ी हुई थी। पड़ोस में रहने वाली महिला ने देखा कि घनश्याम की पत्नी रेखा बेहोश अवस्था में पड़ी हुई है, जिसकी सूचना पड़ोसी महिला द्वारा घनश्याम के साथ ही पुलिस को दी गई।
उसका पति मंडी में सब्जी बेचने का काम करता है। बच्चों की शादी हो चुकी है वह शहर से बाहर रहते हैं। बताया गया है कि वह घर में अकेली थी। तभी पड़ोस की एक महिला ने अपनी छत से महिला को घर में बेसुध हालत में देखा। उसके द्वारा सूचना महिला के पति को दी गई सूचना के बाद घर पहुंचे महिला के पति और उसके भाई के द्वारा महिला को रिक्शे से सिविल अस्पताल ले जाया गया।
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। महिला ने आत्महत्या की या उसकी हत्या की गई, यह पहलू जांच का है। बहरहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला के सिर से खून भी बह रहा था।