हरिद्वार 02 दिसम्बर 2024* – उपजिलाधिकारी, हरिद्वार अजयवीर सिंह ने अवगत कराया कि उत्तराखण्ड शासन, देहरादून के निर्देशों के क्रम में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 03 दिसम्बर, 2024 दिन मंगलवार को प्रातः 10.00 स्थान हरिद्वार तहसील में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील हरिद्वार के आमजन की शिकायतों के निस्तारण हेतु तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा।
निर्धारित तिथि /समय व स्थान पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गये है, जिससे जनता से प्राप्त होने वाली शिकायतों/समस्याओं का स्थल पर ही निराकरण हो सके।
——-