गंगनहर पर फिर हुई सीवर की पुरानी लाइन लीकेज
पहले 3 बार पुल के नीचे भी हो चुकी है सीवर लाइन लीकेज
लोगो ने जल संस्थान में की हुई शिकायत
सहायक अभियंता जुनैद गौड ने बताया लाइन लीकेज को ढूंढा जा रहा है दिन में ट्रैफिक होने के कारण कार्य कि अनुमति नहीं मिल पाई है इसलिए रात्रि में लीकेज ढूंढने का कार्य लगातार चल रहा है
अधिकारी जुनैद गौड ने बताया रात्रि में तीन दिन तक लीकेज कार्य को ढूंढा गया और शिकायत का निस्तारण करा दिया गया है।