स्कूली बच्चों व बस चालकों को यातायात नियमों के प्रति टीएसआई जगदीश दत्ता ने किया जागरूक
रुड़कीl उच्च अधिकारियों के आदेश पर आज यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को टीएसआई जगदीश दत्ता द्वारा अभियान चलाया गया l
मंगलवार को गुरु ज्ञान सागर इंटर कॉलेज मंगलौर में टीएसआई जगदीश दत्ता द्वारा स्कूल के बच्चों व स्कूल बस चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया l जिसमें दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना सड़क को क्रॉस करते समय अपने बाय दाएं देखकर सड़क क्रॉस करना आदि के साथ ही यातायात नियमों की जानकारी दी l इसके साथ ही उन्होंने बस चालकों को आदेश दिया कि बस को तय गति की सीमा के अनुसार चलाया जाए l इस मौके पर स्कूल प्राचार्य बस चालक वl बच्चे मौजूद रहेl