मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के बीएएमएस के नूतन छात्रों का ओरिएंटेशन प्रोग्राम और कक्षा प्रारंभ होने के उपलक्ष में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी के साथ साथ आज
मदरहुड विश्वविद्यालय में उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन श्री जे.एन. सिन्हा मेमोरियल राजकीय उप जिला चिकित्सालय, रुड़की, उत्तराखंड एवं मदरहुड विश्वविद्यालय रुड़की, हरिद्वार के सयुक्त तत्वावधान में थैलेसीमिया रोग से ग्रसित मरीजों हेतु दिनांक 18/12/2024 को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन ज्वांइट मजिस्ट्रेट श्री आशीष कुमार मिश्रा, मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के महानिदेशक प्रो0 डा0 नरेद्र शर्मा तथा निदेशक प्रशासन श्री दीपक शर्मा जी ने किया।
उक्त अवसर पर मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, रुड़की के महानिदेशक प्रो0 डा0 नरेद्र शर्मा ने कहा की मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, रुड़की के द्वारा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया जाता है। संस्थान निरोग समाज और स्वस्थ भारत के संकल्प को लेकर आगे बढ़ रहा है तथा अपनी सहभागिता प्रदान कर रहा है, जिसमें यह रक्तदान शिविर एक छोटा सा प्रयास है। ज्वांइट मजिस्ट्रेट श्री आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि यह रक्तदान शिविर थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों के लिए वरदान है। उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी तथा श्री दीपक शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
मदरहुड विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा यह संकल्प लिया गया की निदेशक प्रशासनिक श्री दीपक शर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष इसी प्रकार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मदरहुड आयुर्वेदा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के प्राचार्य प्रो0 डा0 मयंक जैन ने बताया की उक्त अवसर पर नये सत्र 2024-25 बैच के लिए उन्नमुखीकरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसे ज्वांइट मजिस्ट्रेट श्री आशीष कुमार मिश्रा ने सम्बोधित किया। यह उन्नमुखीकरण कार्यक्रम 10 दिनों तक चलेगा। शिविर में डा. पीयूष कपिल, डा. एस. के. कौशिक, डा. अभिषेक सक्सेना, श्री निखिल गुप्ता, श्री सोहन लाल विशाल, सकेंत आदि ने सक्रिय रूप से सहभागिता दिखाई।