एक ऐसी महिला जो पहले वार्ड नंबर 27 से पार्षद रही है और अब रुड़की से मेयर सीट के लिए दावेदारी पेश की है भाजपा कार्यालय पर पहुंचकर शशि शर्मा ने अपना आवेदन किया है शशि शर्मा अपने बड़े काफिले के साथ आज भाजपा कार्यालय पहुंची शशि श र्मा ने कहा है अगर जनता ने मुझे मौका दिया तो रुड़की में चौमुखी विकास करके दिखाऊंगी लंबे समय से रुड़की की जनता ड्रेनेज सिस्टम से परेशान है आईआईटी से सर्वे कराकर इस समस्या का भी समाधान कर आऊंगी उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में निगम में भ्रष्टाचार को रोकने का काम करने के साथ शहर के विकास के लिए कार्य करेंगी और अपने परिवार को पार्टी का सच्चा सिपाही बताते हुए टिकट पर अपनी दावेदारी जताई। शशि शर्मा ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह जीत हासिल कर संगठन को मजबूत करेंगी।