![](https://www.dainiknusmedia.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241220-WA0039.jpg)
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा मायापुर हरिद्वार में नवनिर्मित सिटी स्पोटर््स काम्पलेक्स, जिसके अन्तर्गत 05 बैडमिन्टन कोर्ट, 03 क्रिकेट प्रैक्टिस पिच/बॉक्स क्रिकेट कोर्ट, 02 स्कवैश कोर्ट, 02 लॉन टेनिस कोर्ट, 01 फुटसेल (फुटबाल) कोर्ट निर्मित है, जिसकी कुल लागत रू0-2096.00 लाख है, इसके अतिरिक्त मॉ मनसा देवी स्वागत द्वार, जिसकी लागत रू0-20.00 लाख है, का लोकार्पण मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कर कमलों द्वारा किया गया।
लोकार्पण कार्यक्रम में हरिद्वार जिले के प्रभारी मा0 मंत्री, श्री सतपाल जी महाराज, मा0 नगर विधायक, श्री मदन कौशिक जी, मा0 विधायक, श्री प्रदीप बत्रा जी, भारतीय जनता पार्टी के हरिद्वार के जिलाध्यक्ष श्री संदीप गोयल पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द जी महाराज, पूर्व विधायक, श्री संजय गुप्ता व श्री कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मा0 मुख्यमंत्री जी सहित समस्त वक्ताओं द्वारा सिटी स्पोटर््स कॉम्पलेक्स के निर्माण एवं उसमें उपलब्ध करायी गयी
खेल सुविधाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी। वक्ताओं द्वारा सिटी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के निर्माण को हरिद्वार जनपद सहित पूरे उत्तराखण्ड के लिए एक उपलब्धि बतायी गयी। प्राधिकरण द्वारा विकसित की गयी खेल सुविधाओं से स्थानीय युवाओं के साथ-साथ उत्तराखण्ड के युवाओं को अपने खेल प्रतिभाओं को विकसित करने का एक सुअवसर प्राप्त होगा,
जो युवाओं को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करने में सहायक सिद्ध होगा, जिससे यहॉं से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियांे का उदय होगा।
कार्यक्रम में श्री कर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी, हरिद्वार, श्री प्रमेन्द्र डोभाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार, श्री अंशुल सिंह, उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार, श्री वरूण चौधरी, नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार सहित जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।
लोकार्पण समारोह में विभिन्न स्कूलों के लगभग 800 बच्चों द्वारा शिक्षकों सहित प्रतिभाग किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा बैण्ड वादन तथा स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया।
सम्पूर्ण कार्यक्रम श्री अंशुल सिंह, उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार के आदेशानुसार श्री उत्तम सिंह चौहान, सचिव, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण, हरिद्वार के निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पादित किया गया। मंच संचालन का कार्य डॉ0 नरेश चौधरी द्वारा किया गया।