मेघा मित्तल ने आज वार्ड नंबर 22से पार्षद पद के लिए आवेदन दिया मेघा मित्तल ने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया मेघा मित्तल ने कहा कि यह आवेदन मेरा नहीं है, बल्कि हर उस महिला, वरिष्ठ नागरिक और युवा का है जो रुड़की को एक आदर्श नगर के रूप में देखना चाहता है।
उन्होंने कहा कि वे रुड़की को स्वच्छ, स्वस्थ, हरित और विकसित नगर बनाने के लिए कार्य करेंगी।उनका उद्देश्य समाज के हर वर्ग की उन्नति और महिलाओं को मजबूत बनाना है। वहीं मेघा मित्तल का कहना है कि जनता अगर मुझे मौका देती है तो मैं अपने वार्ड में चौमुखी विकास कर आऊंगी मेघा मित्तल कहना है
कि मैं अपने वार्ड में खुद जाकर लोगों की समस्या का समाधान कर आऊंगी क्योंकि कृष्णा नगर में सबसे बड़ी समस्या पानी की जो अब तक ना तो पार्षद ना ही कोई जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान करा पाया है अगर जनता मुझे मौका देती है तो तो मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तक इस समस्या को लेकर जाऊंगी और इसका समाधान कराकर लाऊंगी