![](https://www.dainiknusmedia.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241222-WA0722-1024x768.jpg)
आज दिनांक 22- 12- 2024 रविवार स्थल – रग्बी ग्राउंड, सोनाली पुरम रूड़की आयोजक – नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार, विकसित भारत के तहत ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा में बच्चों को कबाड़ी, खो – खो, रेस 400 मीटर, लैंग जंप आदि खेल कुद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र छात्रों को सम्मानित किया गया,
में उपस्थित ई० ललित कुमार संविधान प्रबोधक हरिद्वार, अनुज गौतम mvs रूड़की, मीनाक्षी, कोमल, पूजा, देवराज, मनीष कुमार, ट्रेनर। आदि मौजूद रहे।