जी डी रुहेला की रिपोर्ट
महाराजा खेत सिंह खंगार के जन्मोत्सव पर यात्रा निकाली गई
भोपाल:- महाराजा खेत सिंह की जयंती के शुभ अवसर पर भोपाल में केसरिया ध्वज यात्रा निकली गई जिस में क्षत्रिय अस्तित्व न्याय मोर्चा एवं खंगार समाज के सहयोगी संगठन विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल.के अलावा अन्य हिन्दू संगठनों का भी सहयोग रहा। डेमोक्रेट सिंह ठाकुर घनश्याम सिंह खंगार अरविंद जी शेर सिंह जी नीरज जी अनिल जी पवन राजपूत जी राजपाल बन्ना जी और सभी संघठन के साथी शामिल रहे।
*महाराजा खेत सिंह खंगार जी का जन्मोत्सव समारोह 27 दिसंबर 2024 को बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा।*