वार्ड की सभी नालियों की सफाई करवाई जाएगी मच्छी मोहल्ले चौक पर लगने वाले जाम को समाप्त किया जाएगाl मैं वादा करता हूं कि मैं वार्ड में विकास की गंगा बहा दूंगा और सबसे पहले नाला का सुधार होगा lविधवा पेंशन वृद्धावस्था पेंशन दिलाने का कार्य किया जाएगा l करोड़ों में जिन लोगों ने काम किया है उनका सम्मान दिया जाएगा lसभी लोगों की राशन संबंधित सभी समस्याएं दूर की जाएगी lवार्ड में एक पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा l युवा बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाएगा lवर्ल्ड में लाइट की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाएगी l जिन लोगों ने सामाजिक कार्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया है उनका सम्मान किया जाएगा बच्चों के खेलने के लिए एक मैदान की व्यवस्था की जाएगी l जिन बच्चों ने हाई स्कूल और इंटर में उचित स्थान प्राप्त किया है उनका सम्मान किया जाएगा l