नगर पंचायत चुनाव के दौरान पिरान कलियर में पत्थरबाजी मामले में 8 आरोपी जेल भेजे गए
पिरान कलियर क्षेत्र में नगर पंचायत चुनाव के दौरान पत्थरबाजी की घटना पर सख्त कार्रवाई करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की ने 8 आरोपियों को धारा 107 और 116 के तहत 10 दिनों के लिए रुड़की जेल भेज दिया है।
चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने और क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले इन आरोपियों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने कहा है कि इस प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि वे शांति और सौहार्द बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन या पुलिस को दें। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय, रुड़की