रुड़की l नगर निगम से मेयर पद की निर्दलीय प्रत्याशी प्रथम मेयर यशपाल राणा की धर्मपत्नी श्रेष्ठा राणा के समर्थन में यशपाल राणा ने सैकड़ो समर्थको के साथ नगर निगम क्षेत्र के साकेत में डोर टू डोर जनसंपर्क किया वही अपने पूर्व कार्यकाल की उपलब्धियां को गिनाते हुए श्रेष्ठा राणा के पक्ष में वायुयान के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाने की अपील की l उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में नगर निगम भ्रष्टाचार मुक्त हो गया था इसी के साथ नगर निगम क्षेत्र का भरपूर विकास भी हुआ था जिसे क्षेत्र की जनता आज भी याद करती हैl उन्होंने कहा कि यदि क्षेत्र की जनता ने फिर उन्हें मौका दिया तो पूर्व से भी अधिक विकास की गंगा नगर निगम क्षेत्र में बहाई जाएगीl उन्होंने यह भी कहा की क्षेत्र में उन्हें भरपूर प्यार प्राप्त हो रहा है जिसके चलते उनकी भारी मतों से जीत तय हैl खानपुर विधायक उमेश कुमार के मिले समर्थन पर उन्होंने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक उमेश भी जानते हैं कि पूर्व में मेरे द्वारा नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त करने के साथ भरपूर विकास कार्य कराए गएl इस मौके पर यशपाल राणा के साथ आए समर्थकों में भी भारी जोश दिखाई दियाl ढोल नगाढ़ों के साथ चल रहे समर्थक यशपाल राणा जिंदाबाद, श्रेष्ठा राणा जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए l