उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की द्वारा नन्ही सहज को किया गया सम्मानित, बेटियां हमारा सम्मान है-पूजा नंदा
हर वर्ष की भांति लोहड़ी के पावन पर्व के अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा रुड़की इकाई द्वारा महानगर महिला अध्यक्षा पूजा नंदा के नेतृत्व में महासभा के पदाधिकारीयो का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष इंद्र बधान के निवास पर उनकी पौत्री को लोहड़ी पर्व की पावन बेला पर शुभकामनाएं देने और सम्मानित करने के लिए पहुंचा, इस अवसर पर महानगर महिला अध्यक्षा पूजा नंदा ने कहा कि हमारे समाज में बेटियों को देवी का रूप माना जाता है और उन्हें एक महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है, आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना डंका बज रही हैं धन्य है ऐसा परिवार जहां बेटियों को जन्म होता है, इस अवसर पर सभा के कोर कमेटी सदस्य प्रदीप सचदेवा ने बधान परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटियां समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और हमें इस बात का गर्व है, इस अवसर पर पंकज नंदा ने इंद्र बधान के परिवार को बधाई देते कहा कि हमें अपनी बेटियों को शिक्षित करना चाहिए और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहिए, जगदीश मेंहदीरत्ता ने नन्ही बिटिया को आशीर्वाद देते हुए उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की, नवीन गुलाटी ने कहा की जब परिवार में बेटी का जन्म होता है तो परिवार और समाज में खुशी का माहौल होता है हमें उनकी शिक्षा , विकास पर ध्यान रखना चाहिए
इस अवसर पर इंदर बधान ने उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सभी पदाधिकारियों का उनके निवास आकर उनकी पौत्री सहज को सम्मानित करने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर भरत कपूर ,दीपिन्दर बधान, सिमरन कौर, सहज बधान, डिंपल बधान कालरा,प्रेरणा कालरा, जितेंद्र बधान, राजिंदर कौर, आदि उपस्थित रहे