
शहर में सोमवार को लोहड़ी पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। महादेव सेवा क्लब की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया व चौक पर लोग एकत्र हुए और लोहड़ी पर पूजा अर्चना के बाद मूंगफली और रेवड़ी आदि वितरित किए गए। बाजारों में दिनभर लोगों की भीड़ रही। पश्चिमी अंबर तालाब के कई घरों में देर रात तक लोग ढोल और डीजे की धुनों पर झूमते नजर आए।
सोमवार को पर्व को उत्साह के साथ मनाया गया। नगर के विभिन्न इलाकों में लोहड़ी की धूम रही। रामनगर की भी कई गलियों में लोहड़ी पर्व पर लोगों का उत्साह देखने को मिला। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को मूंगफली, रेवड़ी,मक्की के फूले आदि का प्रसाद वितरित किया।
उन परिवारों में तो लोहड़ी को लेकर ज्यादा उत्साह दिखा। जिनके यहां शादी, शिशु जन्म आदि खुशियों के बाद पहली लोहड़ी थी उन घरों में लोहड़ी का उत्साह चार गुना नजर आया। निकाय चुनाव के पार्टियों के प्रत्याशी भी प्रचार छोड़कर लोहड़ी की धुनों में झूमते दिखाई दिए।
इस अवसर पर बृज भूषण राजा अध्यक्ष देव कुमार धीमान उपाध्यक्ष
संदीप गर्ग मंत्री मनोज दुआ कोषाध्यक्ष सुशील धीमान कोषाध्यक्ष संजीव वत्स प्रदीप शर्मा अनिल धीमान आशीष शर्मा संजय शर्मा देवेंद्र धीमान चेतन तायल
नूपुर,टीना, नीतू अरुण, अरुणा, रीटा, आरती, रेणु, इत्यादि