
रिपोर्ट (मनीष ग्रोवर )
अवैध कॉलोनियों की प्लॉटिंग (Plotting of illegal colonies) पर लगातार हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (Haridwar Roorkee Development Authority) का शिकंजा कसता जा रहा है. प्राधिकरण की विशेष टीम ने मंगलौर गुरुकुल आसफ नगर 3 कॉलोनियों में बुलडोजर चलाया संयुक्त सचिव महोदय के निर्देशन मे निम्नलिखित अनाधिकृत प्लाटिंग को प्राधिकरण टीम द्वारा ध्वस्त किया गया
विपक्षी श्री मुजम्मिल राव नजरपुरा के पास मंगलौर में लगभग 10 बीघा अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया विपक्षी श्री सुरेश आओ जी खाओ जी ढाबा के बगल में गुरुकुल नारसन के द्वारा विकसित की गई लगभग 6 बीघा अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया विपक्षी श्री मुकर्रम पाडली गुज्जर आसफनगर झाल के पास रुड़की के द्वारा विकसित की गई
अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त किया गया हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) से बिना स्वीकृति अवैध रूप से कॉलोनियों की प्लॉटिंग की जा रही है. जिसमें हो रहे निर्माणों को लेकर अधिकारी सख्त हो गए हैं. पूर्व में भी अलग-अलग क्षेत्रों की कई दर्जन कॉलोनियों को जहां ध्वस्त किया जा चुका है. वहीं अवैध रूप से बनाए गए मकानों और दुकानों को भी प्राधिकरण की टीम सील कर चुकी है.
यहां पर अवैध रूप से काटी गई 3 कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया संयुक्त सचिव अंशुल सिंह के निर्देशों पर आज तीन जगह पर अवैध रूप से विकसित की जा रही तीन कॉलोनी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है प्राधिकरण की इस कार्रवाई के बाद अवैध रूप से कॉलोनी का निर्माण कर रहे व्यक्तियों में हड़कंप की स्थिति है