
35वाँ रोड सेफ्टी जागरूकता मंथ कों निरंतर आगे बढ़ातें हुए जागरूकता कार्यक्रम में उत्तराखंड पुलिस यातायात निदेशालय के आदेशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक यातायात व पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सीपीयू के मार्गदर्शन में
यातायात जागरूकता मंथ के अंतर्गत सी पी यू रुड़की के द्वारा दिनांक31-1-25 को mount litera zee school में ट्रैफिक जागरूकता कार्यशाला मे चित्रकला निबंध और स्लोगन प्रतियोगिता करायीं गई थी जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिसमें यातायात नियमों की जानकारी हेलमेट का प्रयोग वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करना ओवर स्पीड खतरनाक तरीके से वाहन चलाना मोबाइल फ़ोन का वाहन चलाते समय प्रयोग ना करना आदि यातायात नियमों की जानकारी के साथ सड़क दुर्घटनाओं में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की के संबंध में पोस्टर और निबंध और स्लोगन बनाये गए जिसमें स्कूली बच्चों के द्वारा व अध्यापक जनों के द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया स्कूली बच्चों को my bharat .gov in portal पर आयोजित quiz प्रतियोगिता के लिए बताया गया स्कूल के बच्चों के द्वारा यातायात नियमों के विषय में अपने प्रश्नों को पूछा गया व यातायात नियमों को समझा गया अधिकारियों के आदेश अनुसार जूनियर ट्रैफिक फोर्स के उद्देश्य की जानकारी दी गई जूनियर ट्रैफिक फोर्स में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को ट्रेफिक पुलिस के कार्यों की जानकारी दी गई ।
सीपीयू रुड़की व स्कूल के प्रधानाध्यापक महोदय के द्वारा स्कूली बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया स्कूल के प्रधानाचार्य श्री राजेश देवरानी जी के द्वारा सीपीयू रुड़की टीम व सीपीयू के प्रभारी हरीश अधिकारी का जागरूकता कार्यशाला के लिए धन्यवाद किया गया व भविष्य में भी ट्रैफिक जागरूकता कार्यशाला आयोजित करने के लिया कहा गया । ट्रैफिक जागरूक कार्यशाला में सीपीयू रुड़की टीम मौजूद रही